IPL-2022:बेंगलुरु को हराकर संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स आईपीएल में पहुची टॉप पर - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Monday, November 17, 2025
Homeस्पोर्ट्सIPL-2022:बेंगलुरु को हराकर संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स आईपीएल में...

IPL-2022:बेंगलुरु को हराकर संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स आईपीएल में पहुची टॉप पर

- Advertisement -Ads

विराट कोहली जिस टीम में हो वो टीम 145 रनों को भी चेस न कर पाए,ऐसा बहुत कम होता है, लेकिन कल आईपीएल में राजस्थान और बेंगलुरु के मैच में यही हुआ। राजस्थान ने बेंगलुरु के सामने जीत के लिए सिर्फ 145 रनों का लक्ष्य रखा और बेंगलुरु की टीम 115 रनों पर पूरे 20 ओवर खेले बिना ही आउट हो गई। बेंगलुरु के कप्तान डुप्लेसी ने सर्वाधिक 23 रन बनाए। राजस्थान की ओर से कुलदीप सेन ने 4 विकेट और अश्विन ने 3 खिलाड़ियों को आउट किया। राजस्थान की टीम आईपीएल की पॉइंट टेबल में गुजरात की जगह नम्बर वन पर पहुंच गई है। राजस्थान की टीम इस आईपीएल सीजन में 6 मैच जीत चुकी है। मजे की बात है ये भी है जो संजू सैमसन राजस्थान की कप्तानी कर रहे है उनकी टीम इंडिया में पक्की जगह भी नही है और उनकी कप्तानी में राजस्थान टॉप पर पहुंच गई है,वही टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा की टीम मुम्बई आईपीएल से बाहर होने की कगार पर है। कल के मैच में राजस्थान की ओर से रियान पराग ने 56 रन बनाए। विराट कोहली फिर 9 रन बनाकर आउट हो गए।
मनोज रतन व्यास

- Advertisement -Ads

ताजा खबर