Sports: चहल और संजू की बदौलत राजस्थान की हैदराबाद पर रॉयल जीत,61 रनों से जीता राजस्थान - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Monday, November 17, 2025
HomeमनोरंजनSports: चहल और संजू की बदौलत राजस्थान की हैदराबाद पर रॉयल जीत,61...

Sports: चहल और संजू की बदौलत राजस्थान की हैदराबाद पर रॉयल जीत,61 रनों से जीता राजस्थान

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज़, कल आईपीएल का 5वां मैच पुणे में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुआ। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले राजस्थान को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। राजस्थान की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने फिफ्टी लगाई। देवदत्त ने 41 और बटलर ने 35 रन बनाए। राजस्थान ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करती हुई हैदराबाद सिर्फ 149 रन ही बना सकी। हैदराबाद की ओर से मारक्रम(57) के अलावा किसी का भी बल्ला नही चला। राजस्थान की ओर यजुवेंद्र चहल ने तीन विकेट चटकाए।राजस्थान ने हैदराबाद को 61 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।
मनोज रतन व्यास

- Advertisement -Ads

ताजा खबर