आपणी हथाई न्यूज़, टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने कहा है कि मैं दुनिया का हर खिताब छोड़ने को तैयार हूं लेकिन किसी भी कीमत पर कोविड की वैक्सीन नही लगवाऊंगा। जोकोविच ने कहा कि मैं वैक्सीन लगाने या न लगाने के विषय में पूर्ण आजादी के समर्थन में हूं। जोकोविच ने कहा है कि मैं वैक्सिनेशन के खिलाफ कतई नही हूँ। जोकोविच के अनुसार वैक्सिनेशन से ही दुनिया कोविड पर नियंत्रण पा रही है, लेकिन मैं नही लगवाऊंगा ये मेरी निजी चॉइस है। जोकोविच ने कहा है कि लोगो को समझ के सिद्धांत को भी समझना चाहिए। जोकोविच कहते है कि एक प्रोफेशनल एथलीट होने के नाते मैं अपने भोजन,पानी,फूड सप्लीमेंट्स पर पूरा ध्यान रखता हूँ। जोकोविच ने कहा कि मेरी समझ,जानकारी के आधार पर मैंने तय किया है कि कोविड वैक्सीन मेरे शरीर पर बुरा प्रभाव डालेगी,इसलिए मैं कोविड टीका किसी भी कीमत पर नही लगवाऊंगा। जोकोविच ने कहा कि ग्लोबल स्पोर्ट्स टेनिस से जुड़े होने के कारण मुझे पता है कि मेरे निर्णय का क्या असर होगा। जोकोविच ने कहा कि मैं टेनिस इतिहास का महान खिलाड़ी बनने से भी चूक जाऊंगा, ज्यादातर टूर्नामेंट में भाग भी नही ले पाऊंगा, लेकिन मैं इसकी कीमत अदा करने को तैयार हूं। सर्बिया के जोकोविच टेनिस के इस समय नम्बर वन खिलाड़ी है, जोकोविच 20 ग्रैंड स्लैम जीत चुके है। वैक्सीन न लगवाने के कारण जोकोविच को लंबे समय तक टेनिस कोर्ट से बाहर रहना पड़ सकता है,लेकिन जोकोविच अपना निर्णय बदलने को हरगिज तैयार नही है और अपना इंटरनेशनल टेनिस करियर तक दांव पर लगा दिया है।
मनोज रतन व्यास