आपणी हथाई न्यूज, भारत में रहने वाला ऐसा कोई शख्स शायद ही होगा जो पारले जी बिस्किट ब्रांड से रूबरू ना हुआ हो हम तो यहां तक भी मानते है कि हर भारतीय ने कभी न कभी पारले बिस्किट को ज़रूर चखा होगा। फिलहाल हम बात कर रहे है पारले की एक बड़ी डील की। पारले जी कम्पनी 1929 में शुरू हुई थी। 1938 में इस कंपनी के प्रोडक्ट का नाम पारले ग्लूको हुआ करता था फिर 1980 में आते आते इस कम्पनी ने अपने ब्रांड का नाम बदलकर पारले G कर दिया।
खबरें आ रही है पारले जी अब पोलैंड की मशहूर डॉ जेरोर्ड कम्पनी को खरीदने जा रही है । करीब 200 तरीके के प्रोडक्ट बनाने वाली इस कम्पनी में बिस्किट और स्नेक्स शामिल है। जानकारों के मुताबिक इस डील की अनुमानित वैल्यू 10 से 12 अरब रुपये हो सकती है। वही कुछ का मानना है 24 अरब डॉलर तक यह डील जा सकती है। बरहाल आने वाले वक्त का इंतजार रहेगा तब तक आप और हम पारले जी बिस्किट खा-खाकर इस डील को सहयोग करते है।
गिरीश कुमार श्रीमाली