आपणी हथाई न्यूज़, सांस्कृतिक शहर बीकानेर में हाल ही में 18 फरवरी को पुष्करणा ओलम्पिक सावे के दिन जिन पुष्करणा भाइयो ने अपने बच्चों का विवाह सम्पन्न किया उनका राष्ट्रीय पुष्करणा महासंघ बीकानेर इकाई द्वारा सम्मान समारोह रखा गया है।
महासंघ का मानना है आर्थिक और सामाजिक दृढ़ता कायम रखने के लिए सावा पूर्वजो की अद्भुत देन है जो भविष्य की नींव मजबूत करने में सहायक है। महासंघ से जुड़े पदाधिकारी ओर कार्यकर्ता सावे के दिन शादी करने वाले नव दंपतियों के परिजनों से संपर्क साधने का हर सम्भव प्रयास कर रहे है अगर फिर भी किसी व्यक्ति से संपर्क नही हो पाया तो वो बारहगुवाड़ चौक स्तिथ कार्यालय में संपर्क कर सकता है
महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा पूर्वजो की इस परंपरा को कायम रखने वाले व्यक्तियों का 27 फरवरी को हर्षो की समाधि, नालंदा पब्लिक स्कूल के पास दोपहर 12:30 को अभिनंदन समारोह रखा है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे
अशोक पुरोहित(मो.8290066095)
जुगल छंगाणी (मो. 94141 41738)
मनोज देराश्री(मो. 90243 29661)