आपणी हथाई न्यूज,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम मोदी ने विकास के अनेक काज करवाए है, जिसमें से प्रमुख विश्वप्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर के काशी कॉरिडोर के विकास की चर्चा पूरे देश में होती है। मोदी के इसी काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में सावन के माह में दर्शन करना थोड़ा महंगा हो गया है।
सावन मास का विशेष श्रृंगार देखने के लिए तो भोले के भक्तों को 20 हजार रुपए का शुल्क देना होगा। सावन माह के विशेष शुल्क काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास,वाराणसी द्वारा निर्धारित किए गए है। इस साल सावन का अधिक मास होने के कारण सावन माह 4 जुलाई 2023 से 31 अगस्त 2023 तक चलेगा। अधिक मास में सावन के सोमवार आठ आएंगे। सावन के सोमवार के दिन भी श्रद्धालुओं को आम दिनों से ज्यादा शुल्क देकर महादेव के दर्शन करने को मिलेंगे।
बाबा विश्वनाथ के साधारण दिनों में सुगम दर्शन 500 रुपए में हो जाते है लेकिन सावन के सोमवार को दर्शन 750 रुपए अदा करने होंगे। आम दिनों में रुद्राभिषेक का शुल्क 2100 रुपए होता है वही सावन में 3000 रुपए देने होंगे।
मनोज रतन व्यास