आपणी हथाई न्यूज,आने वाला वर्ल्ड कप 2023 भारत की सरजमीं पर खेला जाने वाला है। इसी के चलतें इसकी तैयारियां भी बड़ी जोरो शोरों से चल रही है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी को लॉन्च कर दिया गया है। वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का अनावरण अंतरिक्ष में किया गया है।
BCCI के सचिव जय शाह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी भी दी है। शाह द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में ट्रॉफी को लॉन्च करते हुए दिखाया गया है।आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी को अंतरिक्ष में लॉन्च किया गया है। किसी भी खेल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब इस तरह से ट्रॉफी को अंतरिक्ष में भेजा गया है।
ट्रॉफी का अनावरण जमीन से 1,20,000 फीट की ऊंचाई से किया गया है। इसके साथ ही वीडियो के अनुसार ट्रॉफी को माइनस 65 डिग्री के तापमान में लॉन्च किया गया है। वीडियो के आखिर में ट्रॉफी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में लैंड करती हुई दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर यह ट्रॉफी का अनोखा अनावरण फैन्स को काफी रास आ रहा है।
आईसीसी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अब अन्य देशों के भ्रमण पर जाएगी। 27 जून से लेकर 14 जुलाई तक ट्रॉफी भारत में रहेगी। इसके बाद न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान समेत कुल 18 देशों का दौरा करेगी। भारत में ट्रॉफी की वापसी 4 सितंबर को होगी और इसके बाद ट्रॉफी यहीं रहेगी।