आपणी हथाई न्यूज़, प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीकानेर की राजनीति लगभग दो महीने पहले ही उसे वक्त गर्म हो गई थी जब मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा बीकानेर के लगातार चक्कर निकल रहे थे। उस दौरान बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक और शिक्षा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला का एक बयान काफी सुर्खियों में रहा था,मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला ने उसे वक्त बयान देकर कहा था कि बीकानेर में मेरे अलावा कोई और दावेदार नहीं है।मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला के उसे बयांन को बीकानेर के कई कांग्रेसी नेताओं ने खारिज किया और मंत्री कल्ला पर आरोप लगाया कि उन्होंने दूसरी पीढ़ी के नेता तैयार नहीं किए लेकिन अब मंत्री कल्ला की मांद से एक साथ मंत्री कल्ला सहित 11 शेर दावेदार के रूप में सामने आए हैं।।cont..
अब जब कांग्रेस संगठन ने टिकट वितरण फार्मूले के तहत दावेदारों से आवेदन मांगे तो कल तक बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला सहित 11 दावेदार सामने आए। दिलचस्प बात यह है कि इन 11 दावेदारों में मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला सहित कुल 6 पुष्करणा जाति से दावेदार है। इसी तरह बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कल 19 नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है इस तरह बीकानेर पूर्व और पश्चिम दोनों विधानसभा क्षेत्र को मिलाकर देखें तो 30 नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है। cont..
बीकानेर पश्चिम से दावेदारी करने वाले नेता
डॉ. बुलाकीदास कल्ला,नितिन वत्सस,गुलाम मुस्तफा,अब्दुल मजीद खोखर,राजकुमार किराडू,अरुण व्यास,गोपाल पुरोहित,आनंद जोशी,रवि पुरोहित,भीखाराम कडेला,
सुभाष स्वामी
बीकानेर पूर्व से दावेदारी करने वाले नेता
बाबू जयशंकर जोशी,यशपाल गहलोत,वल्लभ कोचर,मकसूद अहमद,शांतिलाल सेठिया,गजेंद्र सिंह सांखला,शशिकांत शर्मा,
सुनीता गौड़,सलीम कल्लर,
संजय आचार्य,सुमित कोचर,
अमीन शाह,गुलाम मुस्तफा,
आनंद सिंह सोढा,मनोज विश्नोई
नागेंद्रपाल सिंह शेखावत,शिवरी चौधरी,मोहम्मद सलीम सोढा और कर्नल शिशुपाल सिंह