आपणी हथाई न्यूज,दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क संयुक्त राज्य अमेरिका( USA) की भी अब क्रिकेट में एंट्री हो गई है।वर्ल्ड क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी ने साल 2024 के क्रिकेट वर्ल्ड कप (टी ट्वेंटी) की मेजबानी अमेरिका को दे दी है। अमेरिका के साथ वेस्टइंडीज क्रिकेट वर्ल्ड कप को होस्ट करेगा। 2024 के टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप में दुनिया की 20 टीमें हिस्सा लेगी।
अमेरिका और वेस्टइंडीज की टीमो को वर्ल्ड कप में होस्ट नेशन होने के कारण डायरेक्ट एंट्री मिलेगी। इस वर्ल्डकप टी ट्वेंटी टूर्नामेंट में 10 टीमो को सीधी एंट्री मिलेगी। इसी साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी ट्वेंटी वर्ल्डकप की टॉप आठ टीमो को 2024 के वर्ल्डकप में सीधा प्रवेश मिलेगा। अमेरिका और वेस्टइंडीज को मेज़बान होने के नाते सीधी एंट्री मिल जाएगी,बाकी की 10 टीमो के लिए क्वालीफाई मैच होंगे।
मनोज रतन व्यास