आपणी हथाई न्यूज,आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान के बल्लेबाज जोस् बटलर की तूफानी फॉर्म जारी है। बटलर के तूफानी शतक की बदौलत राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 223 रनों का लक्ष्य रखा। दिल्ली लक्ष्य से 15 रन दूर रह गई। दिल्ली 8 विकेट खोकर 207 रन ही बना सकी। दिल्ली की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने 44 रन बनाए। बटलर का इस सीजन में कल का शतक तीसरा था। राजस्थान रॉयल्स की इस सीजन में कल की जीत पांचवी रही।
दिल्ली ने अब तक सिर्फ 3 मैच ही जीते है। मैच के आखिरी ओवर में कल विवाद भी हुआ। दिल्ली के पावेल ने मकोय के उस लास्ट ओवर में लगातार तीन छक्के भी जमा दिए। मकोय की तीसरी गेंद की हाइट ज्यादा नजर आ रही थी,लेकिन अंपायर ने नो बॉल नही दी,जबकि लग रहा था कि बॉल कमर से ऊपर जा रही थी। फील्ड अंपायर ने न नॉल बॉल दी और न ही थर्ड अंपायर को रेफर किया और इसी बात से दिल्ली के कप्तान भड़क गए और एक बार तो अपने खिलाड़ियों को मैदान छोड़कर आने तक को कह दिया।
मनोज रतन व्यास