आपणी हथाई न्यूज,सरदार पटेल मेडीकल कॉलेज में 30 अप्रेल 2022 को फॉरेंसिक सेमिनार आयोजित होने जा रही हैं। रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विजय खत्री ने बताया सेमीनार का उद्घाटन उर्जा मंत्री, राज. सरकार भंवर सिह भाटी करेगें,विशेष अतिथी के रूप में मुख्यमंत्री, राजस्थान के सलाहकार डा. जितेंद्र सिंह होंगे तथा सेमीनार की अध्यक्षता डॉ नीरज के पवन सम्भागीय आयुक्त बीकानेर करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथी गणों में श्री भगवती प्रसाद कलाल, जिला कलेक्टर, श्री योगेश यादव जिला पुलिस अधीक्षक,डा. मो. सलीम प्रिंसिपल स.प. मेडीकल कॉलेज एवंम् डा.पी. के. सैनी, अधीक्षक एवंम् प्रोफेसर फॉरेंसिक विभाग पी.बी.एम. अस्पाल बीकानेर होगे।
रेडक्रॉस के सचिव विजय खत्री ने बताया फॉरेंसिक विज्ञान के माध्यम से मौका ए वारदात पर किसी भी घटित जुर्म के साक्षयों को फॉरेंसिक विशेषज्ञों एंवम पुलिस द्वारा एकत्रित कर विशेषज्ञों के साथ विश्लेषण कर जुर्म करने वाले को दण्डित करवाने में सहायक होते है। यह भी ज्ञात रहें किसी भी जुर्म को करने वाला मुल्जिम द्वारा घटना स्थल पर काई ना कोई साक्ष्यों को अनजाने में घटनास्थल पर छोड़ ही जाते है। और साक्षयों के साइलेन्ट होने पर भी वे चीख-चीख कर घटना(जुर्म)होना प्रमाणित करते है अगर उनका सही आकलन किया जावें। घटना से जुड़ेंगवाह कभी भी बदल सकते है। लेकिन साक्षय कभी नहीं बदलते वे जुर्म होने को प्रमाणित करते ही है। ऐसी परिस्थिती में साक्षयों के आधार की महत्वता से पीड़ित को न्याय व दोषी को सजा दिलवाने में साक्षय सदैव सहायक कड़ी के रूप में होते है।इस सेमीनार के आयोजन से जुड़े चेयरमैन व रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष डा.तनवीर मालावत ने बताया 30 अप्रेल 2022को आयोजित सेमीनार में फॉरेंसिक विज्ञान के विश्वप्रसिद्ध विशेषज्ञ डा. टी.डी. डोगरा जो सरदार पटेल मेडीकल कॉलेज से पासआउट है तथा अखिल भारतीय आयुविज्ञान संस्थान, दिल्ली के सेवा निर्वत निदेशक
व हेड आफ डिपार्टमेन्ट फॉरेंसिक विभाग रह चुकें है और उनका टापिक ‘फारेंसिक सांईस (विधी विज्ञान) में सामुहिक सहयोगात्मक प्रक्रियाओं का योगदान पर अपना व्याख्यान देगें साथ ही साथ कुछ क्रिमनल इन्वेस्टीगेशनस के रेफरेसेज भी देंगें।
डा. तनवीर के अनुसार इसी क्रम के अखिल भारतीय आयुविज्ञान सत्यान, दिल्ली के फॉरेंसिक विभाग से डा. अनुपमा रैना विधि विज्ञान में डी.एन.ए. एवंन् फिंगर प्रिन्ट्स की भुमिका विषय पर उदाहरणों के साथ व्याख्यान देगी। और अन्त में फॉरेंसिक विभाग, स.प. मेडीकल कॉलेज के एसोसियट प्रोफेसर डा. राजेन्द्र कुलहरी “मेडीकोलिगल केस में भ्रांतियाँ- के विषय पर बात रखेगें।रेडक्रॉस के चेयरमैन राजेन्द्र जोशी ने बताया संभाग स्तर के सेमीनार में बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, एवं चूरू जिलो से पुलिस विभाग के आर पी एस. स्तर के अधिकारी, सर्किल इन्सपेक्टर्स व सब इन्सपेक्टर्स 60 से अधिक संख्या में
इस सेमीनार में भाग लेगे साथ ही साथ विषयों के विशेषज्ञों से प्रश्नों उत्तर कर अपनी जिज्ञासा भी शांत कर सकेंगे। इस सेमीनार में चिकित्सकों, एडवोकेट तथा ज्ञान विधि कॉलेज जहां फारेंसिक विषय में डिपलोमा कोर्स भी करवायें जातें है।
अध्यापक तथा विधार्थी भी वहां के प्रोफेसर श्री भगवानाराम बिश्नोई के नेतृत्व में उपस्थिति रहेगें।रोजेन्द्र जोशी के अनुसार स्व. श्री नारायण प्रसाद खत्री से.नि. आर.पी.एस.अधिकारी थे तथा वे पुलिस ट्रेंनिग स्कूल,किशनगढ़ के माध्यम से पुलिस सेवामें नव
नियुक्तों को कानून का पाठ पठाते थे। वे पुलिस सेवा में इन्वेस्टीगेशन/अभियोजन तथा सेवा निवृति के पश्चात एडवोकेट रहे १ लॉ कोलेज में क्रिमनोलॉजी विषय पर लेंचर्स भी देंते रहते थे। उन्ही के परिवार द्वारा यह सेमीनार प्रयोजित की गई है।
खत्री परिवार द्वारा बार कॉन्सिल ऑफ बीकानेर ई लाईब्रेरी हेतु सोफ्टवेयर प्रदान किये गयें साथ-साथ एडवोकेट्स के लिय मेडीकल चैकप/निशुिल्क जाँचों का शिविर भी आयोजित करवा चूकें है। और साथ ही साथ निकट भविष्य में और भी अकेडमी एक्टिविटीज करवाती रहेगी।