
आपणी हथाई न्यूज, मॉडल -एक्टर मलाइका अरोड़ा निकट भविष्य में बिजनेस वूमन बनने जा रही है और मलाइका के नए वेंचर में अभिनेता सन्नी देओल उनका सहयोग कर रहे है।मलाइका ने एक्टर अर्जुन कपूर से ब्रेक अप के बाद अब बिजनेस शुरू करने का मन बना लिया है।
मलाइका ने इसके लिए सन्नी देओल के डबिंग स्टूडियो -थिएटर सन्नी सुपर साउंड के बेसमेंट को किराए पर ले लिया है। मलाइका सन्नी सुपर साउंड के परिसर में एक रेस्टोरेंट खोलने जा रही है। अभिनेता अरबाज खान से तलाक और अर्जुन कपूर से ब्रेक अप कर चुकी मलाइका अरोड़ा की कमाई टीवी रियलटी शो और ब्रांड्स इवेंट से होती है और अब मलाइका बिजनेस में भी उतर चुकी है।


सन्नी देओल की सन्नी सुपर साउंड वही प्रॉपर्टी है जो कुछ समय पहले बैंक का कर्ज न चुकाने के कारण नीलाम होने वाली थी, लेकिन अब गदर 2 की सुपर सक्सेस के बाद सन्नी देओल के दिन बदल गए है और यह प्रॉपर्टी अब भी सन्नी के पास ही है।
मनोज रतन व्यास