
आपणी हथाई न्यूज, अभिनेता सन्नी देओल अपनी आदत के विपरीत इन दिनों मीडिया को खूब इंटरव्यू दे रहें है, सन्नी मीडिया से भेंट अपनी नई फ़िल्म “जाट ” के प्रमोशन को लेकर कर रहें है, जाट इसी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।सन्नी देओल ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान कहा है कि वह तीन दशक बाद एक बार फिर से शाहरुख़ खान के साथ काम करने को तैयार है।
शाहरुख़ और सन्नी ने 1993 में यश चोपड़ा की डर फ़िल्म में साथ काम किया था, फ़िल्म की शूटिंग के दौरान सन्नी की यश चोपड़ा और शाहरुख़ से अनबन हो गई थी, लेकिन अब दोनों सुपर स्टार्स के बीच दोस्ताना हो गया है, शाहरुख़ सन्नी की गदर 2 की सक्सेस पार्टी में भी गए थे। सन्नी यूं भी पहले से ही आमिर खान के साथ फ़िल्म लाहौर 1947 में काम कर रहें है, सन्नी अभिनीत इस फ़िल्म के निर्माता आमिर खान है। आमिर के बाद सन्नी अब निकट भविष्य में शाहरुख़ के साथ भी कोई प्रोजेक्ट करने की योजना बना रहें है।
मनोज रतन व्यास

