
आपणी हथाई न्यूज, अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने है, चुनाव से पूर्व ही बंगाल की सत्ता पर काबिज TMC और भाजपा के बीच लगातार एक दूसरे पर आरोप -प्रत्यारोप लगाए जा रहें है, वक्फ बिल पर भी बंगाल में भाजपा और TMC के बीच रोजाना वार -तकरार जारी है।इतने राजनीतिक तूफान के बीच बंगाल बीजेपी के एक बड़े नेता 61 साल की उम्र में आज विवाह के बंधन में बंधने जा रहें है, नेता का नाम है दिलीप घोष। दिलीप घोष बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके है। घोष RSS से जुड़े रहें है,61 साल की उम्र में दिलीप घोष एक 50 वर्षीय भाजपा की महिला कार्यकर्त्ता रिंकू मजूमदार से शादी करने जा रहें है।
शादी के सवाल पर होने वाले कपल का कहना है यह उनकी निजी जिंदगी का मामला है और इसमें किसी को राजनीति नहीं जोड़नी चाहिए। दिलीप घोष के पुन : बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनने की संभावना है, देखना होगा विवाह के बाद घोष के राजनीतिक सितारें बुलंद होते है या नहीं।
मनोज रतन व्यास

