Bikaner: बस और ट्रेलर की आमने सामने से हुई भिड़ंत, घायलों का चल रहा है पीबीएम में इलाज - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Sunday, November 16, 2025
Homeखटाखट स्टोरीBikaner: बस और ट्रेलर की आमने सामने से हुई भिड़ंत, घायलों का...

Bikaner: बस और ट्रेलर की आमने सामने से हुई भिड़ंत, घायलों का चल रहा है पीबीएम में इलाज

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज़, बीकानेर के देशनोक के पास बस और ट्रेलर की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। बस और ट्रेलर की भिड़ंत के बाद बस और ट्रेलर बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर लोग इकट्ठा हो गए और देशनोक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

आमने-सामने हुई वाहनों की भिड़ंत से लगभग 19 लोग घायल हुए हैं जिसमें 3 लोग गंभीर बताएं जा रहे हैं। पीबीएम में दुर्घटना की सूचना के साथ ही पीबीएम प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया और घायलों के अस्पताल पहुंचते ही उनका तुरंत इलाज शुरू कर दिया गया। घायलों में कुछ लोग उदयपुर से है।

ये लोग हुए घायल घायल

गौतम (40), वीना (25), अभय (25), मांगीलाल (30), भाग चंद (40), शुभम् (30), राजचंद (75), अब्दुल हाजी (50), भंवरलाल (35), नृसिंहदास (35) राजेंद्र (42), परसाराम (45), सीमा (40), अच्चू (45), बजरंग (44), दिनेश (35),

- Advertisement -Ads

ताजा खबर