Bikaner : फड़बाजार में प्रशासन पीला पंजा चला हटा रहा अतिक्रमण, संभागीय आयुक्त के प्रयासों की हो रही... - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Monday, November 17, 2025
Homeखटाखट स्टोरीBikaner : फड़बाजार में प्रशासन पीला पंजा चला हटा रहा अतिक्रमण, संभागीय...

Bikaner : फड़बाजार में प्रशासन पीला पंजा चला हटा रहा अतिक्रमण, संभागीय आयुक्त के प्रयासों की हो रही…

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर के फड़बाजार में व्यापारियों द्वारा दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए निगम का दस्ता पीले पंजे के साथ मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण हटा रहा है। कल बीकानेर के फड़बाजार में दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण पर प्रशासन द्वारा लाल निशान बनाए गए थे और आज सुबह निगम का दस्ता अतिक्रमण तोड़ने फड़बाजार पहुंच गया।

बीकानेर में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन शहर के सौंदर्यीकरण और यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं इन्हीं प्रयासों के चलते कोटगेट से केईएम रोड तक घंटों जाम में फंसे रहने वाले लोगों को काफी राहत मिली है अब ऐसी ही व्यवस्था फड़बाजार में देखने को मिल सकती है। संभागीय आयुक्त द्वारा किए जा रहे कार्यों को जनता का समर्थन भी मिल रहा है।

- Advertisement -Ads

ताजा खबर