देश : कश्मीरी पंडितों की हत्या के मामलें में बिट्टा कराटे फंस सकता है कानूनी जाल में, टीवी इंटरव्यू बना बिट्टा के जी का जंजाल - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Thursday, November 13, 2025
Homeखटाखट स्टोरीदेश : कश्मीरी पंडितों की हत्या के मामलें में बिट्टा कराटे फंस...

देश : कश्मीरी पंडितों की हत्या के मामलें में बिट्टा कराटे फंस सकता है कानूनी जाल में, टीवी इंटरव्यू बना बिट्टा के जी का जंजाल

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज,कम से कम बीस कश्मीरी पंडितों की हत्या करने के आरोपी आतंकी बिट्टा कराटे अब कश्मीरी पंडितों के पलायन के 32 साल बाद कानूनी फंदे में फंसता हुआ नजर आ रहा है। बिट्टा कराटे उर्फ फारूक अहमद डार का एक टीवी इंटरव्यू ही उसे कानूनी जाल में फंसा रहा है। बिट्टा ने एक टीवी साक्षात्कार में कश्मीर पंडित सतीश टिक्कू को मारने की बात कबूल की थी,उसने दूजे कश्मीरी पंडितों को भी मारने की बात स्वीकार की थी।

अब उसी टीवी इंटरव्यू की फुटेज को सतीश टिक्कू के परिवार वाले कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। सतीश टिक्कू की फैमिली की ओर से आज श्रीनगर कोर्ट में उनके वकील आज बिट्टा के खिलाफ साक्ष्य पेश करेंगे। बिट्टा को 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों की हत्या और पलायन का सबसे बड़ा दोषी माना जाता रहा है।

बिट्टा ही कश्मीर में जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट की काफी समय तक अगवानी करता रहा। बिट्टा ने कश्मीरी पंडितों को कहा था कि या तो धर्म परिर्वतन करो या मरो या भाग जाओ। अब तीन दशक बाद बिट्टा पर कानूनी नकेल कसे जाने के आसार नजर आ रहे है।
मनोज रतन व्यास

- Advertisement -Ads

ताजा खबर