श्रीडूंगरगढ़ में आज आयोजित होगी धर्मयात्रा, प्रशासन अलर्ट मोड पर - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Thursday, November 13, 2025
Homeधर्म-धाराश्रीडूंगरगढ़ में आज आयोजित होगी धर्मयात्रा, प्रशासन अलर्ट मोड पर

श्रीडूंगरगढ़ में आज आयोजित होगी धर्मयात्रा, प्रशासन अलर्ट मोड पर

- Advertisement -Ads

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ तहसील में आज विश्व हिंदू परिषद एवं अनेक संगठनों द्वारा धर्मयात्रा का आयोजन किया गया है। श्री डूंगरगढ़ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान से शुरू होने वाली यह धर्मयात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए सिद्ध धर्मशाला में पूरी होगी। श्रीडूंगरगढ़ में होने वाली इस धर्मयात्रा को लेकर आमजन में खासा उत्साह है वहीं दूसरी ओर प्रशासन इस पूरे आयोजन को लेकर सतर्क नजर आ रहा है।

धर्मयात्रा के स्वागत के लिए जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए हैं वहीं विभिन्न व्यापारिक संगठन व अन्य संगठनों द्वारा धर्म यात्रा का जगह-जगह स्वागत सत्कार किया जाएगा। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए श्रीडूंगरगढ़ में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है वहीं एसटीएफ के जवानों की टुकड़ी भी धर्मयात्रा के दौरान वहां मौजूद रहेगी। धर्मयात्रा से पहले प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई है। श्रीडूंगरगढ़ के जिन मार्गो से होकर धर्म यात्रा निकलेगी उस रूट पर प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च भी किया गया।

प्रदेश के करौली जिले में हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद हो रहे इस आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरीके से चाक-चौबंद नजर आ रहा है। कस्बे में माहौल ना बिगड़े इसके लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हालांकि खबर यह भी आ रही है है कि श्रीडूंगरगढ़ में होने वाली इस धर्मयात्रा का स्वागत मुस्लिम समुदाय द्वारा भी किया जाएगा। बीकानेर अपनी सांप्रदायिक समरसता के लिए पूरे देश में विख्यात है इसलिए करौली जैसी घटना यहां नहीं हो सकती। श्रीडूंगरगढ़ से पहले बीकानेर में भी नव संवत्सर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल धर्मयात्रा का आयोजन हुआ जिस का स्वागत मुस्लिम समुदाय ने भी किया था ऐसे शांत एवं सांप्रदायिक समरसता वाले जिले में हर धर्म संप्रदाय के आयोजन शांतिपूर्वक होते रहे हैं। श्रीडूंगरगढ़ में इस धर्मयात्रा को लेकर उत्साह चरम पर है और प्रशासन भी इस आयोजन को लेकर सतर्क नजर आ रहा है।

- Advertisement -Ads

ताजा खबर