बीकानेर में चौबीस साल बाद आयोजित होगा यह कार्यक्रम, जानकर आप का भी दिल हो जाएगा गार्डन गार्डन... - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Monday, November 17, 2025
Homeखटाखट स्टोरीबीकानेर में चौबीस साल बाद आयोजित होगा यह कार्यक्रम, जानकर आप का...

बीकानेर में चौबीस साल बाद आयोजित होगा यह कार्यक्रम, जानकर आप का भी दिल हो जाएगा गार्डन गार्डन…

- Advertisement -Ads

बीकानेर में 24 साल बाद एक बार फिर गुलाब और गार्डन प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन होगा। संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने बताया कि आमजन में उद्यानिकी के प्रति जागरुकता के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसका आयोजन 19 फरवरी को शार्दूल क्लब में होगा। इसके तहत छह श्रेणियों में प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिसके विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह आयोजन नगर विकास न्यास द्वारा किया जाएगा। इससे पूर्व वर्ष 1998 में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन निजी और सरकारी आवास के उद्यान, फैक्ट्री, इंस्टीट्यूट, प्राइवेट और सहकारी गार्डन, गुलाब के कट फ्लावर, फूलदान, बोनजाई और इनडोर प्लांट(गमला) श्रेणियों में होगा। प्रतियोगिता के आवेदन 5 से 14 फरवरी तक लिए जाएंगे। पहली दो श्रेणियों का आकलन निर्णायक मंडल द्वारा आवेदक के उद्यान पर पहुंच कर किया जाएगा। वहीं बाकी चार श्रेणियों का प्रदर्शन कार्यक्रम स्थल पर किया जाएगा। जिसे आमजन भी देख सकेंगे। सोमवार को इसकी तैयारियों के संबंध में बैठक हुई। इस दौरान जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के उद्यानिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पीके यादव, प्रशिक्षु आईएएस सिद्धार्थ पलनिचामी आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -Ads

ताजा खबर