Rajasthan Weather : सर्द हवाओं ने चेताया ! सर्दी अभी गयी नही है.. बीकानेर सहित इन जिलों में अगले दो दिन... - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Monday, November 17, 2025
Homeखटाखट स्टोरीRajasthan Weather : सर्द हवाओं ने चेताया ! सर्दी अभी गयी नही...

Rajasthan Weather : सर्द हवाओं ने चेताया ! सर्दी अभी गयी नही है.. बीकानेर सहित इन जिलों में अगले दो दिन…

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज, जनवरी माह बीत जाने के बाद सर्दी का असर कुछ कम नज़र आना शुरू हो गया था मगर फरवरी के पहले सप्ताह से ही मौसम के मिजाज में परिवर्तन देखने को मिला है। मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर सहित श्री गंगानगर, हनुमानगढ और चुरू में मौसम में आये बदलाव के बाद बारिश की भी संभावना है। इसके अलावा 9 फरवरी को भी जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में फिर से बारिश होने के आसार है।
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है जिसके चलतें मौसम में बदलाव आएगा।

- Advertisement -Ads

ताजा खबर