Sports : जोधपुर को मिली मात,नोहर टीम पहुंची फाइनल में - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Sunday, November 16, 2025
Homeखटाखट स्टोरीSports : जोधपुर को मिली मात,नोहर टीम पहुंची फाइनल में

Sports : जोधपुर को मिली मात,नोहर टीम पहुंची फाइनल में

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज, 28 वें राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबाल प्रतियोगिता में सोमवार को पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में नोहर फुटबाल क्लब और यूथ स्पोटर्स क्लब जोधपुर के मध्य खेले गये मैच में नोहर ने जोधपुर को 2-1 से मात दी। पहले ही हॉफ से संघर्षपूर्ण मैच में दोनों ही टीमों ने एक दूसरे पर एक के बाद एक जबाबी हमले किये। हालांकि दोनों ही टीमों को कई कॉर्नर भी मिले। लेकिन वे गोल में तब्दील नहीं कर पाएं। मैच के 33 वें मिनट में जोधपुर के प्रियांशु के पास पर करण ने डी में प्रवेश कर शानदार गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। मध्यान्तर के बाद नोहर ने आक्रमण जारी रखते हुए 46 वें मिनट में मूव बनाया और युसुफ ने शानदार शॉट लगाकर गेंद को गोलपोस्ट का रास्ता दिखाया। इस प्रकार स्कोर 1-1 की बराबरी पर आ गया। फाइनल में जगह बनाने के लिये दोनों ही टीमों ने आक्रमण जारी रखा। मैच के अंतिम क्षणों में नोहर टीम के विक्रम ने गोल कर टीम को फाइनल की राह दिखाई। सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि मैच का हीरो जोधपुर का करण रहा। जबकि मदनगोपाल धोबी को वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया।

- Advertisement -Ads

ताजा खबर