आईपीएल 2022 : सर्वाधिक आईपीएल जीतने वाली मुम्बई इस आईपीएल सीजन से हुई लगभग बाहर,सबसे महंगे बिके किशन का खराब फॉर्म जारी - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Monday, November 17, 2025
Homeखटाखट स्टोरीआईपीएल 2022 : सर्वाधिक आईपीएल जीतने वाली मुम्बई इस आईपीएल सीजन से...

आईपीएल 2022 : सर्वाधिक आईपीएल जीतने वाली मुम्बई इस आईपीएल सीजन से हुई लगभग बाहर,सबसे महंगे बिके किशन का खराब फॉर्म जारी

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज,इस सीजन के आईपीएल में मुंबई इंडियंस का सफर लगभग खत्म सा हो गया है। कल मुम्बई को लखनऊ के हाथों लगातार आठवीं हार नसीब हुई। मुम्बई को जीत के लिए 169 रन बनाने थे लेकिन मुंबई की टीम 132 रन ही बना सकी। कल दोनों टीमो के कप्तान का ही बल्ला बोला।

मुम्बई के कप्तान रोहित शर्मा ही सिर्फ थोड़े बहुत चले,रोहित ने 39 रन बनाए,वही लखनऊ के कप्तान के एल राहुल ने 102 रनों की तूफानी पारी खेली। लखनऊ की ओर से क्रुणाल पांड्या ने 3 विकेट लिए। मुम्बई के हार की बड़ी वजह करीब 16 करोड़ की बोली में बिके ईशान किशन की खराब फॉर्म रही है। किशन ने आईपीएल के पिछले 5 मैचों में कुल जमा 50 रन ही बनाए है, कल के मैच में भी किशन ने सिर्फ 8 रन बनाए। ईशान किशन को रवि बिश्नोई ने आउट किया। आईपीएल में के एल राहुल 4 शतक बना चुके है। सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब (5)जीत चुकी मुम्बई इंडियंस इस आईपीएल की खिताबी रेस से लगभग बाहर हो चुकी है।
मनोज रतन व्यास

- Advertisement -Ads

ताजा खबर