आईपीएल 2022 : राहुल-मार्करम की आतिशी पारियों की बदौलत हैदराबाद ने बनाई जीत की हैट्रिक,कोलकाता को मिली हार - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Monday, November 17, 2025
Homeखटाखट स्टोरीआईपीएल 2022 : राहुल-मार्करम की आतिशी पारियों की बदौलत हैदराबाद ने बनाई...

आईपीएल 2022 : राहुल-मार्करम की आतिशी पारियों की बदौलत हैदराबाद ने बनाई जीत की हैट्रिक,कोलकाता को मिली हार

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज,कल आईपीएल के इस सीजन के 25वें मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद को जीत के लिए 176 रन बनाने थे,जिसे हैदराबाद की टीम ने महज 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। हैदराबाद की ओर से राहुल त्रिपाठी ने 37 गेंदों पर 71 रन बनाए और एडेन मार्करम ने 36 गेंदों पर 68 रनों की धुंआधार पारियां खेली। केकेआर की ओर से नीतीश राणा ने फिफ्टी लगाई।

हैदराबाद की ओर से नटराजन ने 37 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। कल की जीत हैदराबाद की इस सीजन में तीसरी जीत रही और कोलकाता की तीसरी हार रही। कोलकाता और हैदराबाद दोनो के अब अंक तालिका में 6 पॉइंट्स हो गए है, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण कोलकाता चौथे स्थान पर है और हैदराबाद सातवें स्थान पर है। टॉप पर 8 अंकों के साथ गुजरात की टीम काबिज है।

- Advertisement -Ads

ताजा खबर