कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में सरकार देगी फ्री में रोड़वेज सफर का अवसर, नही होगी परीक्षा के दौरान नेटबन्दी - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Monday, November 17, 2025
Homeखटाखट स्टोरीकॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में सरकार देगी फ्री में रोड़वेज सफर का अवसर,...

कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में सरकार देगी फ्री में रोड़वेज सफर का अवसर, नही होगी परीक्षा के दौरान नेटबन्दी

- Advertisement -Ads

राजस्थान में आगामी 13 से 16 मई तक कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा होनी है। कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 18 लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है। इस बार राजस्थान में नकल और फर्जी अभ्यर्थियों को रोकने के लिए जैमर लगाए जाएंगे,जैमर के कारण राजस्थान में नेटबन्दी नही करनी पड़ेगी। राजस्थान सरकार ने सभी अभ्यर्थियों के लिए रोड़वेज बसों में फ्री सफर का एलान किया है। हरेक अभ्यर्थी को परीक्षा से एक दिन पूर्व और एक बाद तक फ्री में सफर का अवसर मिलेगा। राजस्थान में 4 हजार 588 पदों पर कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा होनी है। राजस्थान में पहली बार किसी प्रतियोगी परीक्षा में जैमर लगाए जाएंगे। जैमर के साथ परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सभी अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक हाजरी भी ली जाएगी।
मनोज रतन व्यास

- Advertisement -Ads

ताजा खबर