आईपीएल 2022 : वार्नर की आंधी में उड़ा हैदराबाद,दिल्ली ने दर्ज की पांचवी जीत,गुजरात है टॉप पर - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Monday, November 17, 2025
Homeमनोरंजनआईपीएल 2022 : वार्नर की आंधी में उड़ा हैदराबाद,दिल्ली ने दर्ज की...

आईपीएल 2022 : वार्नर की आंधी में उड़ा हैदराबाद,दिल्ली ने दर्ज की पांचवी जीत,गुजरात है टॉप पर

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज,कल आईपीएल 2022 का 50वां मैच हैदराबाद और दिल्ली के बीच खेला गया। कल के मैच में दिल्ली ने हैदराबाद को 21 रनों से हरा दिया। हैदराबाद को जीत के लिए 208 रनों का बड़ा लक्ष्य चेस करना था,लेकिन हैदराबाद की टीम 186 रन ही बना सकी।

हैदराबाद इस आईपीएल में अब तक 5 मैच जीत और 5 मैच हार चुकी है। दिल्ली भी 5 मैचों में विजय और 5 मैचों में पराजय का मुंह देख चुकी है। दिल्ली की ओर से डेविड वार्नर ने नाबाद 92 रन बनाए और पॉवेल ने 67 रनों का योगदान दिया। हैदराबाद की ओर से निकोलस पूरन ने अधिकतम 62 रन बनाए। दिल्ली की ओर से खलील अहमद ने 3 विकेट लिए। पॉइंट टेबल में दिल्ली 5 वें और हैदराबाद छठे स्थान पर काबिज है। टॉप पर गुजरात की टीम 16 अंकों के साथ बनी हुई है।
मनोज रतन व्यास

- Advertisement -Ads

ताजा खबर