Bikaner: नोखा को मिली सौगात,पांचू व जसरासर को बनाया उप-तहसील - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Thursday, November 13, 2025
Homeखटाखट स्टोरीBikaner: नोखा को मिली सौगात,पांचू व जसरासर को बनाया उप-तहसील

Bikaner: नोखा को मिली सौगात,पांचू व जसरासर को बनाया उप-तहसील

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज़, राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र 2022-23 में बजट रिप्लाई में नोखा विधानसभा क्षेत्र में पीएचसी कक्कू सीएचसी में क्रमोन्नत, मुकाम में 132 केवी जीएसएस, पांचू व जसरासर उप-तहसील बनाया गया है यह जानकारी विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने दी ।

विधायक बिश्नोई ने बताया कि नोखा क्षेत्र की विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा में विभिन्न माध्यमों व संबंधित विभागों में लगातार प्रयास किये जा रहे थे।इस हेतु मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को भी अवगत करवाया गया था।इस कड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कक्कू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने व मुकाम में 132 केवी जीएसएस की मांग पूर्व में और कल भी विधानसभा में रखी थी जिसमे मंत्री परसादीलाल मीणा ने माना था कि नोखा में सीएचसी की कमी है और इसके लिए लम्बे समय से प्रयास किये जा रहे थे।जो आज बजट रिप्लाई में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने घोषणा की,इस हेतु मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का विधायक बिश्नोई ने आभार जताया।

विधायक बिश्नोई ने बताया कि वो नोखा में पांचू को उप-तहसील बनाने हेतु लम्बे समय से प्रयासरत थे और आज नोखा तहसील में पांचू के साथ-साथ जसरासर को भी उप तहसील का दर्जा मिल गया।

- Advertisement -Ads

ताजा खबर