Bikaner: कृषि उपज मंडी समिति द्वारा सड़कों का जल्द हो निर्माण ÷विधायक सुमित गोदारा - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Sunday, November 16, 2025
Homeखटाखट स्टोरीBikaner: कृषि उपज मंडी समिति द्वारा सड़कों का जल्द हो निर्माण ÷विधायक...

Bikaner: कृषि उपज मंडी समिति द्वारा सड़कों का जल्द हो निर्माण ÷विधायक सुमित गोदारा

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज़, मंडी सचिवों को विधायक द्वारा भेजे गए प्रस्ताव जल्द सरकार को भेजने के लिए पाबंद करे सरकार ।
आज लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने विधानसभा के प्रश्न काल में लूणकरणसर कृषि उपज मंडी समिति द्वारा सड़कों के निर्माण का मुद्दा सदन में उठाया । लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने अपने प्रश्न में पूछा की उनके द्वारा लूणकरणसर कृषि उपज मंडी समिति में दो सड़कों के प्रस्ताव लम्बे समय से दिए गए हैं , (1) साबनिया से नाइयों की ढाणी , उदासर 3 किमी लागत 90 लाख रुपये
(2) राजपुरा हुड्डान से मेघवालों की ढाणी 3 किलोमीटर लागत 84 लाख रुपये ।
विधायक सुमित गोदारा ने विधानसभा में बोलते हुए कहा की लूणकरणसर कृषि उपज मंडी समिति में सड़कों के निर्माण के लिए 3 करोड 8 लाख का बजट भी उपलब्ध सरकार बता रही है , तो इसमें इतना विलंब क्यों हो रहा है । इन संपर्क सड़कों के बनने से लूणकरणसर क्षेत्र के ग्रामीण जनों को काफी राहत मिलेगी अतः इनका निर्माण जल्द शुरू किया जाए ।
सरकार की तरफ से राज्य मंत्री कृषि विपणन श्री मुरारी लाल जी ने जवाब देते हुए विधायक सुमित गोदारा को आश्वस्त किया की आपने जो दो सड़कों के प्रस्ताव भेजे हैं उस पर शीघ्र कार्य शुरू करवाया जाएगा व मंडी सचिव भी विधायक द्वारा दिए गए सड़क निर्माण के प्रस्ताव जल्द सरकार को भेजे , जिससे कार्य अविलंब शुरू किया जा सके ।

- Advertisement -Ads

ताजा खबर