एलिक्सिर इंस्टिट्यूट में कक्षा 12 विज्ञान का फेयरवेल कार्यक्रम सम्पन्न - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Sunday, November 16, 2025
Homeखटाखट स्टोरीएलिक्सिर इंस्टिट्यूट में कक्षा 12 विज्ञान का फेयरवेल कार्यक्रम सम्पन्न

एलिक्सिर इंस्टिट्यूट में कक्षा 12 विज्ञान का फेयरवेल कार्यक्रम सम्पन्न

- Advertisement -Ads

शहर के एलिक्सिर इंस्टिट्यूट में कक्षा 12 का फेयरवेल कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।यह कार्यक्रम पुष्करणा भवन प्रांगण में किया गया । इस अवसर पर कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विभिन्न विषयों की जानी मानी फैकल्टी भी उपस्थित रही ।आपने उदबोधन देते हुवे संस्था के निदेशक इंजी शैलेश दाधीच ने बच्चो को परीक्षा सम्बन्धी तनाव को मैनेज करने के गुर सिखाए।बच्चो को विभिन्न विषयों में और प्रतियोगिताओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया गया।अंत मे सबका आभार सह निदेशक डॉ. पंकज कुमार जोशी ने किया।संस्था में 12 वी के नए बैच विज्ञान वर्ग हेतु 2 अप्रैल से शुरू किये जायेंगे।

- Advertisement -Ads

ताजा खबर