Bikaner: शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Monday, November 17, 2025
HomeबीकानेरBikaner: शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

Bikaner: शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज़, बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि नई लाइन का कार्य करने के लिए शनिवार को ब्लॉक आई, के, एच, वल्लभ गार्डन के आसपास का क्षेत्र, चिराग होटल के आसपास का क्षेत्र, भारत युवा संस्थान के पास प्रातः 8 से 11 बजे तक तथा विद्याधर, गुरु नानक नगर, धीरज विहार, गेमना पीर रोड पर प्रातः 10 से 12:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

- Advertisement -Ads

ताजा खबर