Rajasthan: गहलोत सरकार ने दी शादीशुदा बेटियों को गुड न्यूज,अब अनुकम्पा नौकरी की हकदार होगी.... - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Sunday, November 16, 2025
Homeखटाखट स्टोरीRajasthan: गहलोत सरकार ने दी शादीशुदा बेटियों को गुड न्यूज,अब अनुकम्पा नौकरी...

Rajasthan: गहलोत सरकार ने दी शादीशुदा बेटियों को गुड न्यूज,अब अनुकम्पा नौकरी की हकदार होगी….

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज़, राजस्थान सरकार ने महिलाओं के पक्ष में एक बड़ा फैसला लिया है। राजस्थान में अब शादीशुदा बेटी भी पिता के निधन के बाद सरकारी नौकरी प्राप्त करने की अधिकारी होगी। राजस्थान के विभिन्न बोर्ड और निगम में कार्यरत किसी भी सरकारी कर्मचारी की मौत के बाद उसकी शादीशुदा बेटी भी अनुकम्पा नौकरी पाने की हकदार होगी। राजस्थान में पहले ऐसी व्यवस्था नही थी। राजस्थान सरकार के इस निर्णय से 35 महिलाओं को अनुकम्पा नौकरी मिलेगी। राजस्थान रोडवेज के पास 35 ऐसे मामले लंबित पड़े थे,जिसमें पिता के देहांत के बाद बेटियां अनुकम्पा नौकरी की मांग कर रही थी। गहलोत के इस निर्णय से रोडवेज में 35 महिलाओं को अब जल्द अनुकम्पा नौकरी मिलेगी। आज से पहले तक राजस्थान के निगम और बोर्ड में अनुकम्पा नौकरी बेटे,गोद लिए बेटे,अविवाहित पुत्री,तलाकशुदा बेटी,विधवा बेटी को ही अनुकम्पा नौकरी मिलती थी,लेकिन आज के निर्णय के बाद राज्य के विभिन्न बोर्ड और निगमो में शादीशुदा बेटियों को भी अनुकम्पा नौकरी मिलेगी।
मनोज रतन व्यास

- Advertisement -Ads

ताजा खबर