अगले सप्ताह बाद शिक्षा विभाग में हो सकता है भारी फेरबदल: पढ़े खबर - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Monday, November 17, 2025
Homeखटाखट स्टोरीअगले सप्ताह बाद शिक्षा विभाग में हो सकता है भारी फेरबदल: पढ़े...

अगले सप्ताह बाद शिक्षा विभाग में हो सकता है भारी फेरबदल: पढ़े खबर

- Advertisement -Ads

राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में वर्षों से एक ही सीट पर काम करने वाले कर्मचारियों को उस सीट से हटाकर उन्हें दूसरी सीट पर कार्यों के लिए लगाए जाने के आदेश बीते दिनों जारी हुए थे।

शिक्षा विभाग के निदेशालय/ अधीनस्थ/ बोर्ड/ मंडल/ परिषद कार्यालयों में एक ही सीट पर बैठकर लंबे समय से कार्य करने वाले कार्मिकों को दूसरी सीट पर काम करने के लिए लगाया जाएगा। पिछले महीने की 11 तारीख को जारी हुए इस आदेश को 30 अप्रैल तक लागू करना था लेकिन सूत्रों की माने तो आगामी सोमवार तक इस आदेश को अमल में लाकर कार्मिकों की सीटों में तब्दीली कर दी जाएगी।

नियमानुसार इस आदेश को अमल में आने से शिक्षा विभाग में आमूल चूल परिवर्तन देखा जा सकता है। हालांकि 30 अप्रैल तक इस आदेश को लागू होना था लेकिन अब तक इस आदेश को लागू नहीं किया गया है जानकारी के अनुसार यह आदेश अब सोमवार या सोमवार के बाद कभी भी लागू हो सकते हैं। यह पहला मौका नहीं तब ऐसे आदेश जारी हुए हो इससे पहले भी ऐसे आदेश जारी हुए हैं लेकिन ऐसे आदेश बहुतायत अमल में नहीं लाए जाते अब देखना यह होगा कि इस बार यह आदेश कब तक लागू हो पाते हैं, अगर यह आदेश लागू होते हैं तो शिक्षा विभाग में आने वाले दिनों में भारी फेरबदल देखा जा सकता हैं।

- Advertisement -Ads

ताजा खबर