Rajasthan : पूर्व सीएम राजे की कार का हुआ एक्सीडेंट, दुर्घटना के बाद कार में मौजूद वसुंधरा... - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Monday, November 17, 2025
Homeखटाखट स्टोरीRajasthan : पूर्व सीएम राजे की कार का हुआ एक्सीडेंट, दुर्घटना के...

Rajasthan : पूर्व सीएम राजे की कार का हुआ एक्सीडेंट, दुर्घटना के बाद कार में मौजूद वसुंधरा…

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की लग्जरी कार आज एक दूसरी गाड़ी से टकरा गई। गनीमत रही कि दोनों ओर से किसी को नुकसान नही पहुंचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम राजे अपनी कार में विद्याधर नगर से सिविल लाइन्स की ओर जा रही थी इस बीच एक कार से उनकी कार की टक्कर हो गयी। दूसरी कार को एक लड़की चला रही थी जो जल्दबाजी में थी । गाड़ी में आगे बैठी वसुंधरा को देख लड़की के होश उड़ गए और लड़की ने तुरंत गाड़ी से उतरकर वसुंधरा से माफी मांगी। वसुंधरा राजे ने लड़की को माफ करते हुए गाड़ी धीमी गति से चलाने की हिदायत दी।

- Advertisement -Ads

ताजा खबर