Rajasthan : खाकी हुई फिर शर्मसार ! 5 पुलिसकर्मी निलंबित, एसएचओ सहित 3 गिरफ्तार भी - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Monday, November 17, 2025
HomeबीकानेरRajasthan : खाकी हुई फिर शर्मसार ! 5 पुलिसकर्मी निलंबित, एसएचओ सहित...

Rajasthan : खाकी हुई फिर शर्मसार ! 5 पुलिसकर्मी निलंबित, एसएचओ सहित 3 गिरफ्तार भी

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज,प्रदेश में राजस्थान पुलिस कर्मियों का एक ऐसा कारनामा सामने आया है जिससे खाकी पर दाग लग गया है।  जानकारी के अनुसार पाली जिलें के शिवपुरा थाने के थानेदार और पांच पुलिसकर्मियों ने मिलकर एक व्यापारी से 2 लाख रुपये और चार लाख की ज्वेलरी लूट ली।इतना ही नहीं उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की भी धमकी दी गई। इस मामले के चलते शुक्रवार को पाली के शिवपुरा थाने के थानेदार और दो कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है जबकि इस मामले का मास्टरमाइंड और दो अन्य जवान अब तक पुलिस की पकड़ से फरार है।

 

 

मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर निवासी सुरेंद्र सिंह ने एसपी कार्यालय में उपस्थित होकर परिवार दिया कि वह ब्यावर से पिंडवाड़ा की ओर जा रहा था तभी जाडन टोल पर एक स्विफ्ट कार और स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार 5 लोग आए और उनकी गाड़ी रुकवा कर तलाशी लेने के लिए उन्हें शिवपुरा की ओर चलने की बात कही बीच रास्ते में है। थाना अधिकारी अनिल सारण और उनके स्टाफ ने 2लाख पेटीएम करवाए और किसी झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने सीओ सोजत से जब इस मामले की पूरी जांच करवाई तो मामला सही पाया गया जिसमें परिवादी से 2 लाख रुपये थानाधिकारी और स्टाफ द्वारा लेना सही पाया गया।

इस मामले में अब तक थाना अधिकारी अनिल सारण कांस्टेबल तुलसीराम और गीगा राम को गिरफ्तार किया गया है।वही हेड कांस्टेबल मीठालाल और मनीष बिश्नोई अब तक फरार है ।

- Advertisement -Ads

ताजा खबर