ये बॉलीवुड अभिनेत्री बीकानेर में मना रही है छुट्टियां,पोस्ट की बीकानेर की लग्जरी होटल की इमेजेज - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Monday, November 17, 2025
Homeबीकानेरये बॉलीवुड अभिनेत्री बीकानेर में मना रही है छुट्टियां,पोस्ट की बीकानेर की...

ये बॉलीवुड अभिनेत्री बीकानेर में मना रही है छुट्टियां,पोस्ट की बीकानेर की लग्जरी होटल की इमेजेज

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज़, बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों बीकानेर में अपने काम से ब्रेक लेकर छुट्टियां मना रही है। तापसी पन्नू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बीकानेर की लग्जरी होटल नरेन्द्र भवन की कुछ तस्वीरें पोस्ट की है। तापसी पन्नू बॉलीवुड की अनेक सुपरहिट फिल्मों की हिस्सा रह चुकी है। तापसी ने पिंक,मनमर्जियां, बेबी जैसी फिल्मों से खूब शोहरत हासिल की है। तापसी के साथ उनकी बहन शगुन पन्नू और उनके बॉयफ्रेंड मथायस बीकानेर घूमने आए हुए है। तापसी पन्नू की जल्द ही महिला क्रिकेटर मिताली राज पर बनी बायोपिक फ़िल्म “शाबास मिट्ठू” रिलीज होने वाली है।
मनोज रतन व्यास

- Advertisement -Ads

ताजा खबर