कंगना रनौत के रियल्टी शो "लॉक अप" को मिला पहला विनर,विजेता को मिलें 20 लाख रुपए नकद के साथ और भी कई ईनाम - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Sunday, November 16, 2025
Homeमनोरंजनकंगना रनौत के रियल्टी शो "लॉक अप" को मिला पहला विनर,विजेता को...

कंगना रनौत के रियल्टी शो “लॉक अप” को मिला पहला विनर,विजेता को मिलें 20 लाख रुपए नकद के साथ और भी कई ईनाम

- Advertisement -Ads

एकता कपूर और कंगना रनौत के रियल्टी शो “लॉक अप” के विनर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी बने है। कल रात इस शो का ग्रैंड फिनाले हुआ। मुनव्वर को विजेता ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपए नकद,एक मारुति एर्टिगा कार और एक इटली घूमने की स्पॉन्सर्ड ट्रिप भी मिली है। मुनव्वर ने जीत के बाद कहा कि मैं चाहता हूं लोग आगे भी मुझे अपने काम से ही पहचाने और मैं सबके चेहरों पर मुस्कुराहट लाने का काम करता रहूं। मुनव्वर ने विवादित अभिनेत्री पायल रोहतगी और लोकप्रिय प्रिंस नरूला से ज्यादा वोट पाकर खिताब अपने नाम किया है। रीयल्टी शो “लॉक अप” बिग बॉस की ही तर्ज पर टीवी क्वीन एकता कपूर ने शुरू किया है। कंगना रनौत के शो के होस्ट होने के कारण शो जल्द ही बेहद लोकप्रिय भी हो गया है। लॉक अप के अगले सीजन की भी जल्द घोषणा होने की भी संभावना है।
मनोज रतन व्यास

- Advertisement -Ads

ताजा खबर