Bollywood : पान मसाला ब्रांड का प्रमोशन करने पर एक्टर अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी और कहा कि अगर इतना ही.... - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Monday, November 17, 2025
Homeखटाखट स्टोरीBollywood : पान मसाला ब्रांड का प्रमोशन करने पर एक्टर अजय देवगन...

Bollywood : पान मसाला ब्रांड का प्रमोशन करने पर एक्टर अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी और कहा कि अगर इतना ही….

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज,एक्टर अजय देवगन के निर्देशन में बनी फिल्म ” रनवे 34″ 29 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। अजय देवगन के साथ फ़िल्म में अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह भी नजर आएंगे। अजय देवगन को अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान उनके द्वारा पान मसाला ब्रांड को एंडोर्स करने के बारे में बार बार पूछा जा रहा है। अजय जिस पान मसाला ब्रांड की इलायची को प्रमोट करते है, उसी में ही शाहरुख खान भी अरसे से नजर आ रहे है। अब उसी पान मसाला ब्रांड ने अक्षय कुमार को भी अपना ब्रांड एंबेसडर बना लिया है।

अक्षय कुमार के पान मसाला ब्रांड का विज्ञापन करने पर सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है। अक्षय के साथ फैन्स शाहरुख खान और अजय देवगन को भी खूब खरी खोटी सुना रहे है। अजय ने पान मसाला ब्रांड को एंडोर्स करने पर कहा कि ये सब की निजी पसन्द है। जब आप ऐसे प्रोडक्ट का विज्ञापन करते है तो देखते है कि कितना हानिकारक है। अजय ने कहा कि कुछ चीजें नुकसानदायक होती है और कुछ नही। अजय ने कहा कि वो इलायची का प्रचार कर रहे है लेकिन फिर भी कोई प्रोडक्ट इतना ही गलत है तो उसे फिर बिकने की अनुमति क्यों दी जाती है।
मनोज रतन व्यास

- Advertisement -Ads

ताजा खबर