बॉलीवुड : रणबीर की हुई आलिया भट्ट,चुनिंदा लोग ही हुए शादी में शरीक, शादी से भी युवा जोड़े ने कमाए 100 करोड़! - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Thursday, November 13, 2025
Homeखटाखट स्टोरीबॉलीवुड : रणबीर की हुई आलिया भट्ट,चुनिंदा लोग ही हुए शादी में...

बॉलीवुड : रणबीर की हुई आलिया भट्ट,चुनिंदा लोग ही हुए शादी में शरीक, शादी से भी युवा जोड़े ने कमाए 100 करोड़!

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज,कल मुम्बई में युवा सुपरस्टार्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की पंजाबी रीति रिवाज से शादी हो गई। शादी मुंबई में रणबीर के पाली हिल स्थित “वास्तु अपार्टमेंट” में हुई। दोनों स्टार्स पिछले 5 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे शादी होने के बाद रणबीर-आलिया मीडिया के सामने आए। रणबीर ने अपनी दुल्हन आलिया को गोद में उठाकर घर ले कर गए। लो प्रोफ़ाइल शादी में कुल 40-50 लोग ही शामिल हुए। शादी में रणबीर की माँ नीतू कपूर,बहन रिद्धिमा,करीना,करिश्मा,सैफ अली खान,करण जौहर,अयान मुखर्जी,आकाश अम्बानी और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन शामिल हुए। आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट,बहन पूजा और शाहीन भट्ट,भाई राहुल भट्ट भी शादी में शरीक हुए। शादी से भी रणबीर-आलिया ने करीब 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। महीने भर बाद रणबीर-आलिया का वेडिंग वीडियो एक ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखाया जाएगा। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की नई फिल्म “ब्रह्मास्त्र” इस साल सितंबर को रिलीज होगी।
मनोज रतन व्यास

- Advertisement -Ads

ताजा खबर