Bollywood : इस साउथ सुपरस्टार ने फिर दिखाया बॉलीवुड को आईना, कहा अपना समय बर्बाद नही करना,बॉलीवुड मुझे अफोर्ड ही नही कर सकता - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Monday, November 17, 2025
Homeखटाखट स्टोरीBollywood : इस साउथ सुपरस्टार ने फिर दिखाया बॉलीवुड को आईना, कहा...

Bollywood : इस साउथ सुपरस्टार ने फिर दिखाया बॉलीवुड को आईना, कहा अपना समय बर्बाद नही करना,बॉलीवुड मुझे अफोर्ड ही नही कर सकता

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज,साउथ सुपरस्टार महेश बाबू का एक बयान गत दो दिनों से काफ़ी सुर्खियां बटोर रहा है। महेश बाबू ने अपने प्रोडक्शन में बनी फिल्म “मेजर” के इवेंट में कहा कि मैं बॉलीवुड में काम करके अपना समय बर्बाद नही करना चाहता हूँ। तेलगु फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू ने कहा है कि उन्हें बॉलीवुड अफोर्ड ही नहीं कर सकता है, इसलिए वहाँ काम करने का कोई मतलब ही नही बनता है। महेश बाबू की जल्द ही तेलगु में बनी फिल्म “सरकारू वारु” रिलीज होने वाली है।

महेश बाबू जल्द ही बाहुबली और RRR जैसी फिल्मों के निर्देशक एस एस राजामौली की अनाम फ़िल्म में काम करना शुरू करने वाले है। महेश बाबू की तेलगु में बनी औसतन हर फिल्म सुपरहिट होती है। महेश बाबू प्रति फ़िल्म 50 से 60 करोड़ रुपए चार्ज करते है। महेश बाबू के बयान से बॉलीवुड से काफी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। महेश बाबू ने स्वयं बॉलीवुड अभिनेत्री नमृता शिरोड़कर से शादी की है।
मनोज रतन व्यास

- Advertisement -Ads

ताजा खबर