देश- दुनिया : सेना प्रमुख को हटाने चले इमरान खान की हुई इंटरनेशनल फजीहत,क्या इमरान खान के साथ मारपीट भी हुई ? - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Monday, November 17, 2025
Homeखटाखट स्टोरीदेश- दुनिया : सेना प्रमुख को हटाने चले इमरान खान की हुई...

देश- दुनिया : सेना प्रमुख को हटाने चले इमरान खान की हुई इंटरनेशनल फजीहत,क्या इमरान खान के साथ मारपीट भी हुई ?

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज,पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने शपथ ले ली है, लेकिन अपनी कुर्सी बचाने में नाकाम रहे इमरान खान के साथ मारपीट और बदसलूकी की खबरें पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से दुनियाभर में छप रही है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार 10 अप्रैल की रात को सत्ता गंवाने के बाद इमरान खान ने पाक आर्मी चीफ कमर बाजवा को हटाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया।

 

नोटिफिकेशन इम्पीलेमेंट होता उससे पूर्व ही पाक के रक्षा सचिव ने सेना प्रमुख बाजवा को उनके बर्खास्त करने की खबर दे दी। बाजवा पाक इंटिलेजेस एजेंसी आईएसआई के डायरेक्टर जनरल के साथ सीधे हेलीकॉप्टर से इमरान खान के घर पहुंचे। बाजवा ने इमरान खान के आदेश को तुरंत निरस्त कर डिनोटिफाइ करवाया। पाक मीडिया की माने तो बाजवा ने इमरान खान के साथ गली गलौज किया और थप्पड़ भी जड़ा। इमरान खान को थप्पड़ पड़ने की बात को बीबीसी और गार्जियन जैसे मीडिया हाउस ने भी छापा है। अब इमरान खान को थप्पड़ पड़े है या कोई अफवाह है, इसकी हकीकत तो कभी शायद ही सामने आए।
मनोज रतन व्यास

- Advertisement -Ads

ताजा खबर