देश : मुम्बई में दाऊद के 20 ठिकानों पर एनआईए ने की रेड,छोटा शकील का साला सलीम फ्रूट गिरफ्तार - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Sunday, November 16, 2025
Homeखटाखट स्टोरीदेश : मुम्बई में दाऊद के 20 ठिकानों पर एनआईए ने की...

देश : मुम्बई में दाऊद के 20 ठिकानों पर एनआईए ने की रेड,छोटा शकील का साला सलीम फ्रूट गिरफ्तार

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज,अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी के अनेक गुर्गों पर एनआईए( नेशनल इंवेस्टिव एजेंसी) पर आज जबरदस्त रेड की है। दाऊद के करीबन 20 ठिकानों पर रेड होने की खबर सामने आ रही है। मुम्बई के बोरिवली,सांताक्रूज, बांद्रा,नागपाड़ा,भिंडी बाज़ार,गोरेगांव,परेल,मुंब्रा,कोल्हापुर समेत करीब 20 जगहों पर आज एनआईए ने छापा मारा है। दाऊद के अनेक करीबी लोगों जैसे छोटा शक़ील,जावेद चिकना,टाइगर मेमन,इकबाल मिर्ची,दाऊद की बहन हसीना पारकर के ठिकाने एनआईए के रडार पर थे।

 

पुलिस ने दाऊद के करीबी सलीम फ्रूट को हिरासत में भी ले लिया है। इंटेलिजेंस एजेंसी को किसी बड़े नेता पर हमला होने का शक था,इसलिए एनआईए ने ये बड़ी कार्रवाई की है। सलीम फ्रूट छोटा शकील का साला है, वो मुंबई में धमकी देकर बड़े लोगो से धन उगाही का रैकेट चलाता है।
मनोज रतन व्यास

- Advertisement -Ads

ताजा खबर