अजब गजब पाकिस्तान... पीएम इमरान की पार्टी के 50 साल के सांसद ने की स्कूली गर्ल से तीसरी शादी.... - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Monday, November 17, 2025
Homeखटाखट स्टोरीअजब गजब पाकिस्तान... पीएम इमरान की पार्टी के 50 साल के सांसद...

अजब गजब पाकिस्तान… पीएम इमरान की पार्टी के 50 साल के सांसद ने की स्कूली गर्ल से तीसरी शादी….

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज़, पाकिस्तान वाकई अजब गजब मुल्क है। एक शादी से एक बार फिर से पाकिस्तान की जग हंसाई हो रही है। इस शादी पर पाकिस्तान के लोग ही खूब तंज कस रहे है। ये शादी की है पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की ही पार्टी के सांसद आमिर लियाकत ने,लियाकत की भी ये पाकिस्तानी पीएम की तरह तीसरी शादी है। अजीबोगरीब बात ये है कि करीब 50 साल के सांसद आमिर ने अपनी तीसरी शादी एक स्कूली लड़की से की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर की तीसरी बेगम सैयदा नाबालिग है और कुछ लोग पाकिस्तान में कह रहे है कि आमिर की तीसरी पत्नी कल ही 18 साल की हुई है। सांसद आमिर ने एक दिन पहले ही अपनी दूसरी बीवी तुबा अनवर को तलाक दिया था और तलाक के अगले ही दिन तीसरी शादी की घोषणा सोशल मीडिया पर कर दी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी तीन शादी कर चुके है। करीब 70 साल के इमरान ने भी प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी तीसरी शादी एक जादू टोना करने वाली महिला से की थी। मजे की बात है पाकिस्तानी पीएम की तीसरी पत्नी के अपनी पहली शादी से 5 बच्चे है। इमरान खान ने फोन करके अपने सांसद आमिर लियाकत को उनकी तीसरी शादी पर बधाई भी दी है।
मनोज रतन व्यास

- Advertisement -Ads

ताजा खबर