Politics : महाराष्ट्र की राजनीति में फ्लॉप रहे राज ठाकरे ने पकड़ी हिंदुत्व की राह,कहा मस्जिदो के लाउडस्पीकर.... - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Sunday, November 16, 2025
Homeखटाखट स्टोरीPolitics : महाराष्ट्र की राजनीति में फ्लॉप रहे राज ठाकरे ने पकड़ी...

Politics : महाराष्ट्र की राजनीति में फ्लॉप रहे राज ठाकरे ने पकड़ी हिंदुत्व की राह,कहा मस्जिदो के लाउडस्पीकर….

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज,महाराष्ट्र की राजनीति में फ्लॉप रहे राज ठाकरे अब हिंदुत्व की राह पर चलने की तैयारी में लग गए है। शिवसेना से अलग हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार से कहा है कि सरकार मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर या तो हटवा दे नही तो मैं मस्जिदो के ठीक सामने ही लाउडस्पीकर लगवाकर हनुमान चालीसा के पाठ शुरू करवा दूंगा। ठाकरे ने कहा कि मेरी चेतावनी को महाराष्ट्र सरकार हल्के में न ले।

 

 

ठाकरे ने कहा कि मैं किसी की पूजा पद्धति के खिलाफ नहीं हूं लेकिन लाउडस्पीकर स्वीकार्य नहीं है। कभी शिवसेना में बाल ठाकरे के बाद नम्बर दो की पोजिशन में रहे राज ठाकरे अरसे से महाराष्ट्र की राजनीति में स्थापित होने की कोशिश में लगे हुए है। राज ठाकरे को लगता है कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाने के बाद हिंदुत्व से विमुख हो चुकी है, इसलिए सही वक्त है कि उस खाली पोलिटिकल स्पेस को भर लिया जाए।
मनोज रतन व्यास

- Advertisement -Ads

ताजा खबर