Rajasthan के बजट भाषण बाद इस कांग्रेस विधायक ने जूते न पहनने का प्रण ले लिया...कहा गहलोत उनकी मांग को मानेंगे तब ही फिर जूते पहनूंगा - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Monday, November 17, 2025
Homeखटाखट स्टोरीRajasthan के बजट भाषण बाद इस कांग्रेस विधायक ने जूते न पहनने...

Rajasthan के बजट भाषण बाद इस कांग्रेस विधायक ने जूते न पहनने का प्रण ले लिया…कहा गहलोत उनकी मांग को मानेंगे तब ही फिर जूते पहनूंगा

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज़,कल राजस्थान में अशोक गहलोत द्वारा पेश किए गए बजट से राजस्थान कांग्रेस का हर कार्यकर्ता और सरकार के मंत्री बेहद खुश है लेकिन एक कांग्रेसी विधायक गहलोत के बजट से इतने नाराज हो गए है कि उन्होंने जूते न पहनने का प्रण ले लिया है। बाड़मेर के कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत ने राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के बाद अपने जूते विधानसभा के बाहर ही खोलकर नंगे पाँव ही अपने घर चल दिए।

दरसअल विधायक प्रजापत बाड़मेर के पचपदरा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते है। विधायक महोदय बालोतरा क्षेत्र को जिला घोषित करवाना चाहते थे,उन्हें बजट में ऐसा होने का भरोसा भी था। जब गहलोत ने बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा नही की तो विधायक जी बिफर गए और जूते त्यागने का प्रण ले लिया। विधायक प्रजापत ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री गहलोत पर भरोसा है कि वे उनकी मांग को जरूर मानेंगे,लेकिन जब तक बालोतरा को जिला घोषित नही किया जाता है तब तक वे नंगे पांव ही रहेंगे।
मनोज रतन व्यास

- Advertisement -Ads

ताजा खबर