योगी ने कहा कि मुझे राजपूत होने पर गर्व....भगवान भी तो क्षत्रिय जाति में अवतरित हुए - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Monday, November 17, 2025
Homeखटाखट स्टोरीयोगी ने कहा कि मुझे राजपूत होने पर गर्व....भगवान भी तो क्षत्रिय...

योगी ने कहा कि मुझे राजपूत होने पर गर्व….भगवान भी तो क्षत्रिय जाति में अवतरित हुए

- Advertisement -Ads

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उन्हें राजपूत होने पर गर्व है। योगी ने सिर्फ राजपूतों को ही अपनी सरकार में बढ़ावा देने के सवाल पर कहा कि इस धरती पर भगवान भी बार बार राजपूत ही पैदा हुए है। योगी ने कहा कि वे राजपूत है इसलिए उन्हें फख्र है। योगी ने कहा कि लेकिन उनकी सरकार ने जाति के आधार पर किसी के साथ कोई भेदभाव नही किया है। योगी ने कहा कि क्षत्रिय समाज मे जन्म लेना कोई अपराध नही है। योगी ने कहा कि अपनी जाति पर स्वाभिमान हर व्यक्ति को होना चाहिए। योगी पर विपक्ष ये आरोप लगाता रहा है कि योगीराज में उत्तरप्रदेश के कलेक्टर, एसपी और थानाधिकारी अधिकतर ठाकुर जाति के ही लगाए गए है। योगी पर विपक्ष ब्राह्मण विरोधी होने का भी आरोप लगाता आया है।
मनोज रतन व्यास

- Advertisement -Ads

ताजा खबर