Sports: कप्तानी की भार में सर "जड़ेजा" दिखे काफी नर्वस,टी ट्वेंटी मैच में 100 की स्ट्राइक से नीचे खेले और हार गए अपने ही जूनियर से - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Monday, November 17, 2025
Homeखटाखट स्टोरीSports: कप्तानी की भार में सर "जड़ेजा" दिखे काफी नर्वस,टी ट्वेंटी मैच...

Sports: कप्तानी की भार में सर “जड़ेजा” दिखे काफी नर्वस,टी ट्वेंटी मैच में 100 की स्ट्राइक से नीचे खेले और हार गए अपने ही जूनियर से

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज़, कल आईपीएल के 15वें संस्करण का उदघाटन मैच चेन्नई और कोलकाता के बीच हुआ। कल के मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से 19 वें ओवर में ही हरा दिया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर्स में सिर्फ 131 रन बनाए। धोनी ने 38 गेंदों पर फिफ्टी लगाई। कल के मैच चेन्नई के नए कप्तान रविंद्र जडेजा बहुत दबाव में दिखाई दिए। कप्तानी का भार उनकी डल बॉडी लैंग्वेज से साफ नजर आ रहा था। टी ट्वेंटी मैच में जडेजा ने 28 गेंदों पर महज 26 रन बनाए और सिर्फ एक चौका लगा पाए। गेंदबाजी में भी जडेजा काफी नर्वस दिखाई दिए,अपने 4 ओवर्स में जड़ेजा एक भी विकेट नही ले पाए और 25 रन भी दिए। जडेजा को आईपीएल शुरू होने के ठीक दो दिन पहले चेन्नई की कप्तानी मिली है। धोनी ने अपने आईपीएल के आखिरी सीजन में कप्तानी करने से इंकार कर दिया था। जडेजा के सामने उनसे काफी जूनियर कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर थे,अय्यर मैदान पर काफी कॉन्फिडेंट दिखे लेकिन जड़ेजा की नर्वसनेस उनके चेहरे से साफ झलक रही थी।
मनोज रतन व्यास

- Advertisement -Ads

ताजा खबर